कंप्यूटर में उपयोग होने वाले सभी भौतिक अवयवों को हार्डवेयर कहते है।
उदाहरण : कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, हार्ड डिस्क, प्रोसेसर, कैमरा, मेमोरी, ग्राफ़िक्स कार्ड, मदर बोर्ड, कैबिनेट इत्यादि
कंप्यूटर में हार्डवेयर के रूप में जुड़े हिस्से अपना अलग अलग कार्य संपन्न करते है। जैसे कीबोर्ड प्रयोगकर्ता से इनपुट लेता है, प्रोसेसर सॉफ्टवेयर द्वारा दिए गए निर्देशों को प्रसंस्कारित करता है।
कंप्यूटर हार्डवेयर को 8 हिस्सों में बांटा जा सकता है.
कंप्यूटर हार्डवेयर के ये सभी हिस्से किसी न किसी तरह से कंप्यूटर CPU से जुड़े रहे है और कंप्यूटर CPU की सुरक्षा के लिए उसे एक Cabinet में रखा जाता है.
1) Input Device - Mouse, Keyboard, Joystick, Bar C ode Reader, ,Modem, Track Ball, Touchpad, Pen Input, Scanner और Webcam.
2) Output Device – Monitor, LCD, LED, Projector, Plotter, Speaker, Head phone और Printer.
3) Motherboard – RAM, ROM, Processor, IDE Cables, BIOS Chip, Heat Sink और Cooling Fan.
4) Storage Device – Hard Disk, Pen Drive, Floppy और CD / DVD.
5) Drivers – CD / DVD Driver
6) Expansion Card – Graphic Card, Sound Card और TV Tuner
7) Power Supply – UPS और SMPS
8) Connector – USB Port और Computer Port
Monday, March 27, 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
रोटी , कपड़ा , मकान. हमारे देश में कभी इंसान की बुनियादी जरूरतों को इस नारे के साथ परिभाषित किया जाता था. लेकिन इक्कीसवीं सदी की शुरुआत में...
-
ब्लूटुथ ब्लूटुथ दो उपकरणों मसलन मोबाइल या कंप्यूटर के बीच बिना तार के संपर्क स्थापित करने की टेक्नॉलॉजी है। इसके तहत शॉर्ट वेबलेंथ रेडियो...
-
कम्प्यूटर पर टाइपिंग दो प्रकार की होती है- नॉन-यूनिकोड (ग़ैर-यूनिकोड) यूनिकोड नॉन-यूनिकोड यह विधि कम्प्यूटर पर यूनिकोड प्रणाली के आने से पहल...
-
‘सॉफ्टवेयर’ उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं। किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के लिये जो सबसे आवश्यक सॉफ्टवेयर है ...
No comments:
Post a Comment